गुरुवार, 27 नवंबर 2014


पत्रकारिता कोश की फीचर सेवा का शुभारंभ 


मुंबई : विश्वस्तरीय ख्यातिलब्ध लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” द्वारा साहित्य संवर्धन एवं ज्ञप्त प्रसारण उद्देश्यों की पूर्ती लिए “पत्रकारिता कोश फीचर सेवा” का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रारंभ में यह सेवा साप्ताहिक भेजी जाएगी जो युनीकोड फाँट में टंकित होगी और पूरी तरह निःशुल्क होगी। उपयोगकर्ता अपनी सुविधानुसार इसे दूसरे फाँट में परिवर्तित कर सकते हैं। इसके मुख्य संपादक आफताब आलम हैं जबकि संपादक की जिम्मेदारी विशाल शुक्ल को दी गई है। वर्षा शर्मा रैनी उपसंपादक की भूमिका निभाएंगी।

इस सेवा के माध्यम से रचनाकारों की मौलिक, अप्रकाशित रचनायें उन समस्त इच्छुक पत्र –पत्रिकाओं को प्रकाशनार्थ उपलब्ध करवाई जायगी जो “पत्रकारिता कोश” की यह सेवा प्राप्त करना चाहते हैं। पत्र –पत्रिकाएँ इस सेवा का लाभ लेने के लिए अपना अनुरोध ईमेल patrakaritakosh@gmail.com पर भेज सकती हैं। उसी प्रकार लेखक/रचनाकार अपने परिचय के साथ अपनी स्वरचित अप्रकाशित, प्रमाणित रचनायें टंकित कर युनीकोड फांट में भेज सकते हैं।

पत्रकारिता कोश का यह अभिनव प्रयास देश में रचनात्मक वातावरण तैयार करना है. उल्लेखनीय है की “पत्रकारिता कोश” प्रतिवर्ष मीडिया डायरेक्टरी के प्रकाशन के साथ-साथ साहित्य, कला, संस्कृति से जुडी प्रतिभाओं के संवर्धन हेतु देश भर में “पत्रकारिता कोश मंच” का भी गठन कर रहा है.

इस सेवा के माध्यम से रचनाकारों की मौलिक, अप्रकाशित रचनायें उन समस्त इच्छुक पत्र –पत्रिकाओं को प्रकाशनार्थ उपलब्ध करवाई जायगी जो “पत्रकारिता कोश” की यह सेवा प्राप्त करना चाहते हैं। पत्र –पत्रिकाएँ इस सेवा का लाभ लेने के लिए अपना अनुरोध ईमेल patrakaritakosh@gmail.com पर भेज सकती हैं। उसी प्रकार लेखक/रचनाकार अपने परिचय के साथ अपनी स्वरचित अप्रकाशित, प्रमाणित रचनायें टंकित कर युनीकोड फांट में भेज सकते हैं।
पत्रकारिता कोश का यह अभिनव प्रयास देश में रचनात्मक वातावरण तैयार करना है. उल्लेखनीय है की “पत्रकारिता कोश” प्रतिवर्ष मीडिया डायरेक्टरी के प्रकाशन के साथ-साथ साहित्य, कला, संस्कृति से जुडी प्रतिभाओं के संवर्धन हेतु देश भर में “पत्रकारिता कोश मंच” का भी गठन कर रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें